भालू के हमले से सहमे लोग, वन विभाग से लगाई गुहार
गुप्तकाशी। न्याय पन्चायत क्षेत्र् ल्वारा में एक बार फिर भालु के हमले से लोग सहमे हुए हैं। ल्वारा गांव में भालु ने ताज़ा दस्तक दी है। इससे पहले जमलोक में भी फसलों को नुकसान पहुन्चाया है, जबकि देवली भनिग्राम् में वीरेन्द्र् नामक युवक को भालु घायल कर चुका है।
ल्वारा के ग्राम प्रधान हुक्म सिंह फर्स्वाण ने मांग की है कि वन्य जीवों के आतंक से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पहल करें। उन्होंने मांग की है कि वन विभाग जल्द ग्रामीणों को राहत देने के लिए प्रबंध करें।
श्री फर्स्वाण ने कहा कि क्षेत्र् से लोगों के पलायन का एक बड़ा कारण वन्य जीवों का आतंक है। वन विभाग को संवेदनशीलता दिखानी होगी अन्यथा गांवो से लोगो का पलायन रोकना संभव नहीं होगा। बंदर, सूअर और भालू लोगों के लिए अभिशाप् बन गए हैं। पर्वतीय क्षेत्रो को आबाद रखने की पहली जरूरत आतंक से मुक्ति है और वन विभाग को इसे गंभीरता से लेना होगा।