गंगी गांव में संपन्न हुई पांडव लीला धनीलाल शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
रिपोर्ट .. सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। उत्तराखंड प्रदेश की दूरस्थ और शिक्षा व अन्य चीजों से पिछड़ा हुआ गंगी गांव के द्वारा पांडव लीला का आयोजन किया गया जिसमें गांव की पांडव लीला आयोजन समिति के द्वारा धनीलाल शाह पांडव लीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुलाया गया । पांडव लीला को प्रारंभ पांडव लीला में मुख्यतः महाभारत के इतिहास काल में पांडवों के वनवास के दौरान पांडवों ने कई जगहों पर अपनी यात्राएं तय की है और गंगी पांडवों के केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव भी माना जाता है गंगी गांव से पैदल मार्ग से तीर्थयात्री केदारनाथ खतलिंग आदि कई तीर्थ स्थानों पर तीर्थाटन और पर्यटन यात्रा के लिए प्रतिवर्ष जाते हैं गंगी वास्तव में भेड़ बकरियों पशुपालन और कृषि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिनकी आजीविका पशुपालन और कृषि पर आधारित है । गंगी में पांडव लीला के दौरान धनीलाल शाह ने कहा गंगी के विकास के लिए निरंतर पूर्व प्रमुख रहते हुए उन्होंने विभिन्न कार्य किए है और अपनी मुख्य भूमिका निभाई है ।इसी क्रम में गंगी क्षेत्रवासियों ने धनीलाल शाह को कार्यक्रम में बुलाकर उनका स्वागत और सम्मान और सत्कार किया 2022 के अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान धनीलाल शाह के साथ विभिन्न कांग्रेसियों व भिलंग पट्टी के क्षेत्रीय सहयोगी मौजूद रहे।