देहरादून। सूबे में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रदेश में हर दिन संक्रमण के बढ़ रहे मामले लोगों को डराने लगे है। वृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 630 नए मामले मिले हैं। जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋ षिकेश, दून मेडिकल कालेज और हरिद्वार के एक अस्पताल में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 7423 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 128 पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 347098 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 331756 लोग स्वस्थ हो चुके है। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1425 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7420 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग-अलग लैबों से 16 हजार 844 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 630 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 16214 की निगेटिव आई है। सभी तेरह जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 268 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ व टिहरी में चार-चार व बागेर में एक संक्रमित मरीज मिला है।