G-KBRGW2NTQN पिछले पांच साल राज्य के लिए रहे कष्टपूर्ण : हरीश – Devbhoomi Samvad

पिछले पांच साल राज्य के लिए रहे कष्टपूर्ण : हरीश

देहरादून। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को निशाना बनाते हुए कहा है कि सचिवालय से भ्रष्टाचार की दुर्गध आ रही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शासन के पिछले पांच साल प्रदेश के लिए बहुत ही कष्टपूर्ण व अपमानजनक रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से रावत ने कहा है कि पिछले पांच साल में उत्तराखंड का अनुभव बहुत ही कष्टपूर्ण रहा है, अपमान जनक रहा है। विकास ठप्प और बेरोजगारी चरम पर, महंगाई की मार से अलग पीड़ित और कोरोना की महामारी के दौरान लोगों को यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया और कुंभ में टेस्टिंग घोटाला कर पैसा कमाने में लगे रहे। मुख्यमंत्री बदले मगर, राज्य के भाग्य को बदलने के विषय में कुछ भी नहीं सोचा गया।
रावत ने कहा कि आज स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री तो बदले, मगर उत्तराखंड को मिला एक खनन प्रेमी मुख्यमंत्री, जिसने सारे गाड़-गधेरे, नदी-नाले धदोड़ डाले या जो कुछ इस समय ट्रांसफर, पोस्टिंग में यहां तक कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी हो रहा है। यह सब देखकर सारे सचिवालय से भ्रष्टाचार की दुगर्ंध आ रही है।  कहा जा रहा है कि 5 प्रतिशत ऊपर जाता है प्रत्येक कुंतल बजरी-बालू पर तो ये कैसा निजाम है! ये कैसी डबल इंजन की सरकार है! अब उत्तराखंड कह रहा है गुड बाय भाजपा, गुड बाय डबल इंजन। रावत ने लिखा है कि अब जनता कह रही है, उत्तराखंड के गाड़- गधेरे, डांडे-कांडे, नदी-नाले, गंगा-यमुना कह रही है, चारों धाम व मंदिर कह रहे हैं, ग्वेल देवता, घंडियाल देवता कह रहे हैं, भूमिया देवता कह रहे हैं, भाजपा गुड बाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *