भाजपा ने हर व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा : धामी
कोटद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार विधान सभा में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी ऋतु भूषण खण्डूरी के पक्ष में जनता से वोट मांगे। ग्रास्टनगंज से लेकर बालासौड़ तक हुए रोड शो के बाद सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के व्यक्ति के साथ-साथ अन्तिम छोर तक विकास की किरण पहुंचाने के ईमानदार प्रयास किये हैं और प्राथमिकता के आधार पर हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं से लेकर बुजुगरें, महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं को उन तक पहुंचाया है। धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ऋतु भूषण खण्डूरी महिला सशक्तिकरण की मजबूत मिशाल हैं और आधी आवादी एक तरफा मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को जीताएगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी भाजपा परचम बहुमत के साथ पुन: सरकार बनायेगी और अबकी बार साठ पार का नारा सफल होगा।
कहा कि भाजपा का पांच साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है, कोरोना की विपरीत हालत के बाद भी पार्टी ने जनता से किये वायदे पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की सभी समस्याओं का पूरा निराकरण किया जायेगा तथा देश प्रदेश में इस विधान सभा को विकास अमिट छाप मिलेगी।
जनसभा में भाजपा प्रत्याशी ऋतु भूषण खण्डूरी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति का जिस तरह उन्हें आर्शीवाद मिल रहा है वह कोटद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मोटर नगर के बस अड्डे, लालढांग चिलरखाल मार्ग के निर्माण को भी पूरा किया जायेगा। सभा में पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, सुमन कोटनाला, शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, बीरेन्द्र बिष्ट, राजगौरव नोटियाल, अमित भारद्वाज, बीरेन्द्र सिंह, सौरभ नोडियाल, गोविन्द लड्डा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अधिवक्ता अमित बडोला अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।