नेतन्याहू के सहयोगी कोरोनो वायरस पॉजिटिव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक सहयोगी में कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि आज सोमवार को अधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय प्रधानमंत्री इस वायरस से संक्रमित हैं या नहीं.संसदीय सहयोगी के पॉजिटिव पाए जाने की घोषणा करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे. इजराइली मीडिया में कहा जा रहा है कि फिलहाल स्थिति बेहतर है.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार किसी संक्रमित व्यक्ति को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा जाना होता है, साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाता है.