आटो पलटा, चालक की मौके पर ही मौत
देहरादून। जीएमएस रोड पर तड़के एक आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किन कारणों से हुआ इसका पता लगाने के लिए फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पटेलनगर कोतवाली की बाजार चैकी इंचार्ज विवेक राठी ने बताया कि आटो बल्लूपुर से शिमला बाईपास की तरफ जा रहा था। शराब ठेके के निकट अचानक आटो रेत बजरी से कच्ची सड़क पर चला गया और पलट गया। हादसे में आटो चालक मुस्तकीन निवासी ब्राह्मणवाला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय आगे से एक मुर्गों से लदा पिकअप भी गुजरा था।