ऋषिकेश। डोईवाला के होटल में दिल्ली की महिला पर्यटकों ने शराब के नशे में की स्थानीय महिलाओं से मारपीट की। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल मंडल अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, पूर्व नगर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नेगी और वार्ड अध्यक्ष निर्मला भट्ट, अवतार बिष्ट, धर्मवीर सिह गुसाईं आदि ने पुलिस को मौके पर बनाए गए तमाम वीडियो भी सौंपे तथा पुलिस से मांग की कि पुलिस पर्यटकों के लिए चलाए जा रहे अभियान अपरेशन मर्यादा को और भी अधिक सख्ती से लागू करें तथा होटलों और पर्यटक स्थलों के संचालकों को या निर्देश जारी करें कि पर्यटकों को मर्यादा में रहने के निर्देश दिए जाएं।