मनुर्भव संस्था ने किया वृहद पौधरोपण
रोपे गए पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प
देहरादून। स्वैच्छिक संस्था मनुर्भव के तत्वाधान व डॉ. गिरिबाला जुयाल के संयोजन में रविवार को जेल रोड सुद्धोवाला में पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। हरेला पर्व से शुरू इस अभियान के दौरान नीम, पीपल, पिलखन, जामुन, आंवला, कचनार, गुलमोहर, अमलतास, कदम्ब, शीशम, आम, अमरूद आदि अनेक फल-फूल एवं औषधीय प्रजाति के पौधे रोपे गये၊ पौधे लगाने के साथ ही ट्री गार्ड से पौधों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गयी।
प्रख्यात साहित्यकार स्व. वीणापाणि जोशी के सुपुत्र अविनाश जोशी एवं वधू निधि जोशी ने आज के कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और सहयोग प्रदान किया।इसमें अमित कुमार अजय सिंह राणा ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग दिया। सुमन चोपड़ा, सुमन वर्मा, श्रीमती अमित चौधरी, श्रीमती जोशी, श्रीमती सती, श्रीमती सुनीता भण्डारी आदि ने वृक्षारोपण किया। पूजा रानी, रोशन शर्मा एवं कविता, अमित कुमार ने डेढ़ माह के कठिन परिश्रम से इस प्लास्टिक प्रदूषण से भरपूर जंगल को वाटिका बनाने में श्रमिकों के साथ बहुत श्रम किया उनका प्रयास सराहनीय है।
मनुर्भव को भावनात्मक एवं आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करने में लम्बे समय से सक्रिय श्रीमती सरिता कोठारी, श्रीमती विजय राणा तथा अंजली डोभाल (पौंटा साहिब) एवं शिवकुमार कोटनाला, श्रीमती शाशि भट्ट ने भी अपने – अपने नाम से पौधे रोपे ၊
कार्यक्रम में सुद्दोवाला के उत्साही कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग दिया एवं प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में पं. तुलाराम पन्त, समर्पित संस्था की सुश्री कमला जायसवाल एवं उनके साथी डा. गिरीश गोदियाल, डा. पुण्डीर, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जगदीश बावला एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार सक्सैना एवं सचिव कमल कुमार लाल भी मौजूद थे। इसके अलावा ग्राम प्रधान मुनेश देवी, डा. जी. पी. जुयाल, डा. वन्दना त्रिपाठी, संजीता त्रिपाठी, प्रवीन भारद्वाज, दुर्गा प्रसाद भारद्वाज, रतन सिंह, नीलेश अग्रवाल, श्रीमती पेटवाल, विक्रम सिंह नेगी आदि ने भी पौधे रोपे।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि श्रीमती विजय राणा की ओर से उनके बेटे के विवाह के उपलक्ष्य में मिष्ठान का प्रबन्ध किया गया। श्रीमती अंजली डोभाल एवं डा. जीपी जुयाल की ओर से नमकीन, समोसे, चाय, शीतल पेय का प्रबन्ध किया गया।