सफाई कर्मचारियों को नोटों का हार पहनाकर सम्मानित किया
हरिद्वार। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या पूनम बाल्मिीकि ने कोरोना संकट में भी पंचपुरी की सफाई व्यवस्था लागू कराने वाले सफाई कर्मचारियों को नोटों के हार पहनाकर सम्मानित किया। हरकी पैड़ी पर सफाई अभियान में जुटी सुमन, बाल्मिीकि घाट व पुल जटवाड़ा पर जयप्रकाश, सतीश, केआरएल के कर्मचारी मुनेश, भूपतवाला के ब्रजपाल, रानीपुर क्षेत्र के सफाई कर्मचारी रामगोपाल व खन्ना नगर में दवाई का छिड़काव कर रहे राजेश, आकाश, शिवमूर्ति नाला गैंग के सफाई कर्मचारी रामपाल, ज्वालापुर घास मण्डी के गौतम को नोटों का हार पहनाकर सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया। कोरोना वायरस में चिकित्सा सेवा में जुटे डा. विकास, डा. नवल को भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या पूनम बाल्मिीकि ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारी अपना योगदान स्वच्छता अभियान चला कर दे रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे योद्धाओं को अवश्य ही समाज को सम्मानित करना चाहिए।