एम्स लगायेगा एग्जामिनेशन मशीन,मिली सुविधा
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एक ऐसी एग्जामिनेशन मशीन प्लान करने जा रहा है। जिसमें संक्रमित मरीजों से बचते हुए डाक्टर, मरीज का शारीरिक परीक्षण आसानी से कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस मशीन का प्रयोग अभी तक कोरियाई देशों में ही हो रहा था। लेकिन अब ये मशीन जल्द ही ऋषिकेश एम्स में भी देखने को मिलेगी। मशीन में एक पेशेंट एग्जामिनेशन रूम होगा़। इस रूम में एक हेल्थकेयर स्टाफ ग्लब्स पहनकर बैठा होगा। पेशेंट के आने पर वह अपनी सीट से ही पेशेंट का शारीरिक परीक्षण कर लेगा। मरीज और डाक्टर के बीच, मशीन में स्थित बैरियर की एक ट्रांसपैरेंट सतह रहेगी। जोकि संक्रमित मरीज और डाक्टर को दूर रखेग। जिससे डाक्टर उस संक्रमण से प्रभावित न हो। एम्स हस्पिटल अफेयर्स के डीन डा़ यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स निदेशक की ओर से ये मशीन प्लान की जा रही है, जोकि डाक्टर को संक्रमित मरीज से दूर रखेगी। साथ ही उस मरीज का शारीरिक परीक्षण भी हो जाएगा।