अमित के शहीद होने की खबर से पसरा मातम
पौड़ी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में पौड़ी के लाल अमित अण्थवाल के शहीद होने की सूचना से परिजनों के साथ ही क्षेत्र में समस्त गांवों के ग्रामीण स्तब्ध हैं। अमित की इस वर्ष अक्टूबर महीने में शादी होनी तय हुई थी। इससे पहले ही यह बुरी खबर आ गई। फोर्थ पैरा बटालिन के जवान अमित अण्थवाल के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि मंगलवार को पैतृक घाट ज्वाल्पा देवी में होगी। अंत्येष्टि में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
जनपद पौड़ी के कल्जीखाल विकास खंड स्थित कोला गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद अण्थवाल व भगवती देवी के पुत्र अमित का जन्म 24 अक्टूबर 1990 को हुआ था। परिजन बताते हैं कि अमित का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था। वह रोजाना अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ ही शारिरिक रूप से द़क्ष बनने के लिए खूब पसीना भी बहाता था। जनता इंटर कालेज डांगीधार से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2010 में वह अगस्त्यमुनि में आयोजित सेना भर्ती में जा पहुंचा। जहां उसका चयन सेना के लिए हुआ। फोर्थ पैरा बटालिन में कमांडो अमित अण्थवाल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेवारत था। जहां 5 अप्रैल को आतंकियों से मुठभेड़ में वह शहीद हो गया। जवान अमित के शहीद होने की सूचना से माता-पिता व बहनों का रो-रो कर बुराहाल है। क्षेत्र के समस्त गांवों के ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। शहीद जवान अमित की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जबकि अमित की सगाई गत वर्ष 3 जुलाई को हुई थी और इस वर्ष अक्टूबर में उसकी शादी होनी तय हुई थी। घटना से शहीद की मंगेतर के परिवार में भी शोक की लहर है। शहीद अमित के मित्र व जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव रावत ने बताया कि मिलनसार स्वाभाव के धनी अमित की शादी की तैयारियां हो रही थी। लेकिन घटना की सूचना के बाद पूरा क्षेत्र शौकाकुल है। कहा कि मित्र ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। समाजसेवी उत्तम नेगी ने बताया कि शिक्षा व देश की रक्षा के प्रति अमित का लगाव अतुलनीय था। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि उनके पैतृक घाट ज्वाल्पा देवी में सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को होगी।