G-KBRGW2NTQN पर्यटन से जुड़े लोगों को मिलेगी राहत – Devbhoomi Samvad

पर्यटन से जुड़े लोगों को मिलेगी राहत

देहरादून।  कोरोना से प्रभावित हुए उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े लोगों के खाते में जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक राहत की रकम आएगी। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। पर्यटन एवं अन्य विभागों में पंजीकृत लाभार्थियों को राहत राशि जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की ओर से डीबीटी के जरिए दी जाएगी।
कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चाराधम यात्रा तथा पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने 66.66 करोड का शासकीय आदेश जारी किया है। पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने कहा, ‘कोरोना के कम होते मामलों के बाद से ही पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस बीच प्रदेश सरकार ने बड़े आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की। इस राहत पैकेज से पंजीत लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिससे उत्तराखंड पर्यटन को गति मिलने के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी मज़बूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *