G-KBRGW2NTQN पत्रकार हितों के लिए एनआई महासचिव डॉ० गौड़ ने कर्नाटक के राज्यपाल से की मुलाकात – Devbhoomi Samvad

पत्रकार हितों के लिए एनआई महासचिव डॉ० गौड़ ने कर्नाटक के राज्यपाल से की मुलाकात

बैंगलोर। न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ ने कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चाँद गेहलोत से मुलाकात की और कर्नाटक राज्य का राज्यपाल बनने पर बधाई दी व पत्रकारों के हित के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री गौड़ ने मांग की है , कि कर्नाटक राज्य में जो भी श्रमजीवी पत्रकार हैं उनके लिए राज्य पेंशन स्कीम लागू करते हुए पत्रकारों के लिए एक्सीडेंटल सुरक्षा कवच पॉलिसी दी जाय। जिससे कभी भी किसी पत्रकार के साथ कोई हादसा हो जाय तो उसके परिवार को पॉलिसी द्वारा मदद मिल सके तथा घायल होने की स्थिति में किसी भी प्राइवेट अस्पताल में पत्रकार का इलाज हो सके।

ज्ञापन में आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कर्नाटक राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय, जिससे कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं को रोका जा सके। कर्नाटक राज्य में छोटे व मझोले समाचार पत्रों के लिए भी विज्ञापन नीति बनाई जाय, जिससे सभी छोटे और मझौले समाचार पत्रों को विज्ञापन मिलें और उनको अपना समाचार पत्र चलाने में सरकार द्वारा मदद मिले।कर्नाटक राज्य में श्रमजीवी पत्रकारों को परिवहन पास दिए जांय, जिससे राज्य में किसी भी खबर की कवरेज के लिए जाने वाले पत्रकार को एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने की मुफ्त सुविधा मिल सके ।

ज्ञापन में उन्होंने आगे लिखा कि राज्य में वेब पोर्टल को भी सरकार मान्यता दे, जिससे कि पोर्टल में काम कर रहे रिपोर्टर्स , पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार के रूप में कार्य करने का मौका मिले। सरकार द्वारा बैंगलोर में एक बड़ा मीडिया सेंटर बनाया जाय, जहाँ पत्रकारों को कंप्यूटर प्रिंट आउट सहित इंटरनेट की सुविधा मिल सके, जिससे कि उन्हें खबरों का आदान – प्रदान करने के लिए कोई समस्या ना हो।

श्री थावर चंद गहलोत ने पूरा आश्वासन दिया है कि कर्नाटक राज्य में पत्रकारों के हित के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा, श्री थावर चंद गहलोत ने संगठन के सभी सदस्यों का स्वागत किया व कहा देश के सभी पत्रकार काबिले तारीफ है, पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना समाज और सरकार के लिए कोरोना महामारी में अद्भुत भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *