देहरादून। एलआईसी में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम देहरादून मंडल की ओर से ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता (विशेष भर्ती अभियान) प्रारंभ किया गया। अभिकर्ताओं के लिए आवेदन करने की अंतिम 24 सितंबर तक है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने बताया कि इस योजना में चयनित अभिकर्ताओं को निर्धारित आईआरडीए की परीक्षा पास करने के पश्यात निर्धारित कमीशन के अतिरिक्त प्रथम वर्ष में पांच हजार, द्वितीय वर्ष चार हजार की मासिक वृत्ति प्रदान की जाएगी।
ग्रामीण अभिकर्ताओं के लिए 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां आवेदन कर सकती है और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो। अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी। आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय, विकास अधिकारी, सीएलआईए में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को आकषर्क कमीशन के अतिरिक्त कार्यालय भत्ता, मेडिक्लेम, समूह बीमा, गृह निर्माण हेतु अग्रिम, त्योहार अग्रिम, कम्प्यूटर अग्रिम आदि सुविधाएं दी जाएगी।