विवाहिता के मौत के मामले में गिरफ्तारी की मांग
टिहरी। बीते तीन सप्ताह पूर्व प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के ग्राम पंचायत पोखरी में विवाहिता सविता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई थी। मृतका के भाई महेश ने विवाहिता की मौत के मामले में अभी तक गिरफ्तारी न किये जाने पर पुलिस के खिलाफ रोष जताया है। मृतका सविता के भाई महेश ने बताया कि उसने बीते एक सप्ताह पूर्व लंबगांव थाना पुलिस को अपनी बहन की मौत के मामले में उसके पति महेश लाल के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नहीं की है। बताया मृतका का पति पुलिस के साथ मिलकर उन पर आपसी समझौता करने का दबाव बना रहा है। कहा जल्द उसके बहिन के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वह अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। उधर लंबगांव थानाध्यक्ष कुलदीप शाह का कहना कि मृतका की पीएम रिर्पाेट आ गई, लेकिन बिसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाऐगी।