केदारनाथ यात्रा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रा पड़ावों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आशीश बहुगुणा को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। उनके साथ पीएमजीएसवाई के सचिन गौड़ को सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पीएमजीएसवाई के एई मोहित उनियाल को केदारनाथ स्थित हेलीपैड, जीएमवीएन, स्वर्गारोहिणी, घोड़-पड़ाव में बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जबकि सिंचाई विभाग के अंकित रावत को सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। बड़ी लिनचोली (भैरव गदेरा-छोटी लिनचोली) के लिए सिंचाई विभाग के प्रवीण सिंह डुंगरियाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उद्यान विभाग के राहुल को सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। भीमबली (छोटी लिनचोली, रामबाड़ा पुल भीमबली पुल, नया मार्ग जंगलचट्टी) में सिंचाई विभाग के प्रवीण सिंह नेगी व कृषि विभाग के अरविंद कुमार और (छोटी बड़ी पार्किंग, चीरबासा हेलीपैड़) में धीरज राठौर और सोनप्रयाग (सीतापुर पार्किंग मुनकटिया) में लोनिवि के अरुण मिश्रा को सेक्टर व सहायक सेक्टर तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी आगामी 2 अक्तूबर तक तैनात रहेंगे।