किसानों ने सब्जी फेंककर किया बवाल
खटीमा,। ऊधमसिंहनगर जनपद के खटीमा क्षेत्र में बिना पास के मंडी समिति में कुछ फुटकर सब्जी विक्रेता सब्जी लेने आए। इनको सब्जी लेने से रोकने पर नाराज किसानों ने मंडी गेट पर ही सब्जी फेंक दी। सूचना मिलने पर पहुंची एसडीएम ने मंडी समिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व सब्जी विक्रेताओं को पास जारी करने के निर्देश दिए।
खटीमा मंडी समिति में उस समय हंगामा मच गया जब फुटकर सब्जी विक्रेताओं को मंडी समिति प्रशासन ने बिना पास के प्रवेश देने से मना कर दिया। ग्राहकों को गेट पर ही रोक देने से नाराज किसानों ने अपनी सब्जियों को मंडी गेट पर ही फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मंडी में अफरा-तफरी मच गई। नाराज थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन अगर ग्राहकों को ही मंडी समिति में आने नहीं देगा, तो उनकी सब्जियां नहीं बिक पाएंगी। सूचना पर मंडी समिति पहुंची एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मंडी समिति का निरीक्षण किया। एसडीएम का कहना है कि प्रशासन द्वारा काफी फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पास दिए गए हैं। आगे और भी आवश्यकता होने पर पास जारी किए जाएंगे। वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा।