G-KBRGW2NTQN स्काउट-गाइड भी कर रहे जरूरतमंदों की मदद – Devbhoomi Samvad

स्काउट-गाइड भी कर रहे जरूरतमंदों की मदद

पौड़ी। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए भारत स्काउट एवं गाइड्स भी जरूरतमंदों की मदद करने में लगी हुई है। स्काउट एवं गाइड ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जिले को पांच जोनों में बांटते हुए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है।
स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन से जरूरतमंदों की मदद को लेकर काम किया जा रहा है। बताया कि जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर जिले को 5 जोनों बांटा गया है। जिसके तहत पौड़ी जोन में केशर सिंह असवाल, एकेश्वर में आशीष नेगी, प्रमोद रावत, बीरोंखाल में चंद्रमोहन नेगी, जयहरीखाल में मीना, विनोद बिष्ट, दुगड्डा में रूपचंद्र लखेड़ा व मधु कुकरेती को जिम्मेदारी दी गई है। जिला सचिव ने बताया कि इस दौरान जरूरतमंदों को राशन, डयूटी पर तैनात पुलिस जवानों को घर पर बनाए गए मास्क, सेनिटाइजर, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता पोस्टर लगाए जा रहे है। बताया कि इस दौरान लोगों से लॉक डाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। पौड़ी में कई जरूरतमंदों को राशन दिया गया। इस मौके पर रघुराज चैहान, धर्मवीर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, संग्राम सिंह नेगी, राकेश भारती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *