सत्य भारती स्कूलों के छात्रों ने पृथ्वी दिवस पर आयोजित की ई-चित्रकला प्रतियोगिता
फोटो-23 ए-चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती छात्रा।
देहरादून। भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा भारती फाउंडेशन ने अपने सत्य भारती स्कूलों में पृथ्वी दिवस के आदर्श को बरकरार रखा। ग्रामीण भारतवर्ष के 192 सत्य भारती स्कूलों के छात्रों ने पृथ्वी दिवस 2020 को घर पर रह कर रह कर चित्रकला प्रतियोगिता के रूप में मनाया।
बच्चों को उनकी कल्पना को प्रेरित करने के लिए कई विषय दिए गए, जैसे कि जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक को न कहना, ग्रह पृथ्वी को बचाना, पर्यावरण प्रदूषण और बहुत कुछ। छात्रों ने सुंदर पेंटिंग बनाई, और माता-पिता और शिक्षकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से अपने शिक्षकों के साथ साझा की। देशव्यापी तालाबंदी के दौरान, सत्य भारती स्कूल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि छात्र ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करते रहें। कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं और छात्रों को क्लास की विशिष्ट पठन सामग्री, वीडियो लिंक और असाइनमेंट दिए जा रहे हैं।