G-KBRGW2NTQN किसान दिवस के रूप में मनाया गया  शरद पवार  का 81वां जन्म दिन – Devbhoomi Samvad

किसान दिवस के रूप में मनाया गया  शरद पवार  का 81वां जन्म दिन

शरद पवार  की लम्बी एवं स्वस्थ आयु के लिए हुआ हवन

गरीबों और निर्धनों को फल व मिठाई वितरित की गई

देहरादून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, उत्तराखण्ड द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व जनप्रिय नेता शरद पवार जी (सांसद) का 81वां जन्मदिवस बड़े ही उत्साह से पूरे प्रदेश में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने श्री पवार के जन्म दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया। श्री शरद पवार जी की लम्बी आयु एवं स्वस्थ जीवन के लिए नेहरु कालोनी मंदिर, देहरादून में एक यज्ञ का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पार्टी की उत्तराखण्ड इकाई को मजबूत करने का संकल्प भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के अध्यक्ष श्री दिव्य नौटियाल ने कहा कि, श्री शरद पवार जी निर्धन, किसानों, युवाओं एवं खिलाड़ियों की समस्याओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहे और असहाय लोगों की सहायता करते रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धन एवं गरीब लोगों को फल एवं मिठाई वितरित किया गया तथा माननीय श्री शरद पवार जी के जन्मदिवस को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव डा. सुशील मिश्रा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा, आई.टी. प्रभारी अमित सिंह, विक्रम बिष्ट, गोपाल गैहलाकोटी, मृत्युंजय भण्डारी, हरीश सती, संजय गैरोला, चम्पी आर्या, श्रीमती सावित्री उनियाल, मधु गेंद, प्रिया, संगीता सिंह, कामिनी गैरोला, संदीप घिल्डियाल, महेन्द्र कौशल, संजय सुन्द्रियाल, रमेश बिष्ट, प्रदीप सिंघल, दिनेश चन्द्र गहतुड़ी, विज्ञान विक्रम, आर.सी. लखेड़ा, कृपाल सिंह रावत, वीर सिंह रावत, के.एस. वर्मा, चन्द्रकला, राधा, खेम सिंह, धीरेन्द्र मौर्या, रिशु अग्रवाल, कपिल बत्रा, रजनीश त्यागी, प्रतीक वाल्टर, अजीज, मो. सलीम, युनुस खान आदि एवं सौरभ आहूजा (अध्यक्ष यूथ एनसीपी) समस्त पदाधिकारियों सहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *