G-KBRGW2NTQN सिताकोट में मत्स्य ग्रोथ सेंटर का हुआ उद्घाटन – Devbhoomi Samvad

सिताकोट में मत्स्य ग्रोथ सेंटर का हुआ उद्घाटन

रिपोर्टिंग-सत्य प्रकाश ढौ डियाल

घनसाली। मत्स्य पालन विभाग के तत्वधान में प्रगतिशील मत्स्य स्वयत सहकारिता समिति लिमिटेड सिताकोट में मत्स्य पालन ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ आज सहायक मत्स्य निदेशक गरिमा मिश्रा के कर कमलो एवं पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है

पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने कहा के उत्तराखंड आंदोलन की मुख्य सोच थी उत्तराखंड में स्वरोजगार का सृजन हो उत्तराखंड का पानी और जवानी उत्तराखंड के काम आए उत्तराखंड में स्वरोजगार के नए साधन विकसित हो जिसका परिदृश्य आज सामने देखने को मिला है

यह एक नई पहल है जो क्षेत्रीय विकास के लिए मत्स्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्वरोजगार स्थान के रूप में साबित होगा
इसी क्रम में सहायक निदेशक गरिमा मिश्रा ने कहा की ग्रोथ सेंटर के माध्यम से क्षेत्र में मत्स्य पालन विभाग के द्वारा आयोजित मत्स्य कार्यक्रम उत्पादो को एक स्थान पर मिलने के लिए ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया गया अभी तक 3 साल के अंदर 10 टन ट्राउट मछली का उत्पादन कर विक्री किया गया है।
मत्स्य विभाग मछली पालन को रोजगार के साथ आगे काम कर रहा है विशेष करके भिलंगना क्षेत्र ट्राउट मछली के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है यहां पर 4000 फीट की ऊंचाई पर मछली उत्पादन का कार्य सरलता से किया जा सकता है विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक काश्तकारों को मत्स्य पालन उत्पादन और रोजगार से जोड़ना है जिससे पलायन रोका जा सके मत्स्य पालन की मिश्रा जीने वक्तव्य में कहते भी कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रोथ सेंटर के द्वारा लोगों को एक जगह पर ही मत्स्य के क्षेत्र में विभिन्न तरह की दवाइयां जाल और जो भी समस्या आती है उसका निवारण ग्रोथ सेंटर के माध्यम से किया जाए उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि हमारी मंशा है कि टिहरी में अन्य भी कई जगहों पर ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया जाना है।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग से जाति कांग्रेस कमेटी टेहरी गढ़वालकहा कि मत्स्य पालन के द्वारा क्षेत्र में लोगों को जो रोजगार मिल रहा है यह सराहनीय कदम है और रोजगार के द्वारा लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी । और सही लाभार्थियों को मत्स्य पालन योजना में सम्मिलित किया जाना विभाग की सफलता होगा।

इसी क्रम में इस कार्यक्रम के आयोजक हर्ष पाल मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है मत्स्य पालन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी हम लोग एक ही स्थान पर लोगों को शामिल कर सकें साथ ही ट्राउ ड मछली को उच्च स्तरीय बाजारों में होटलों में और मार्केट उपलब्ध कराने के लिए इस ग्रोथ सेंटर के द्वारा एक साझा प्रयास होगा उन्होंने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय काश्तकारों का स्वागत किया और उनका अभिवादन बैच अलंकरण कर और साल भेंट करके किया गया।जिसमें सीता नेगी ,आमोद नौटियाल प्रभारी मत्स्य निदेशक ,विशाल सिंह बिष्ट प्रधान सीता कोट , सामाजिक कार्यकर्ता सत्यप्रकाश, डॉ प्रकाश चंद्र जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनु विभाग ,गोविंद लाल उद्यमी मत्स्य पालन तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अमीर सत्यार्थी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *