देहरादून। शासन ने शिक्षा विभाग के 10 अधिकारियों को पदोन्नति दी है। उप शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत इन अधिकारियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाकर नवीन तैनाती भी दे दी गयी है।
सचिव शिक्षा बीबीआरसी पुरुषोत्तम ने ये आदेश जारी करते हुए सात दिन के भी नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के आदेश भी दिये हैं। प्रोन्नति पाने वालों में मदन सिंह रावत को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी भेजा गया है। इसी तरह हरीश चंद्र सिंह रावत को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग, सुभाष चंद्र भट्ट को मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेर, विनोद प्रसाद सेमल्टी को मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है। इसी तरह गजेन्द्र सिंह सोन को मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, कुलदीप गैरोला को प्राचार्य डायट रतूड़ा रुद्रप्रयाग, कुंवर सिंह प्राचार्य डायट गौचर चमोली, चित्रानंद काला प्राचार्य डायट चंडीगांव पौड़ी, आनंद भारद्वाज को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के साथ ही नवीन चंद्र पाठक को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल भेजा गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर ज्वाइन कर लें, अन्यथा उन्हें स्वत: ही कार्यमुक्त मान लिया जाएगा। यहीं नहीं इस आदेश के बाद अब किसी भी अधिकारी का वेतन पुरानी तैनाती स्थल से नहीं निकाला जाएगा। यही नहंी भविष्य में इस संबंध में प्रस्तुत बाध्य प्रतीक्षा अवकाश को भी स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन करें।