सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की विगत 10 दिनों से चला आ रहा आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी एनएचएम कर्मचारियों का ग्रेड पे लागू करने, आउटसोर्स कर्मचारियों का समायोजन एनएचएम समिति में करने तथा एनएचएम में आउटसोर्स के माध्यम से हो रही भर्तियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी है लेकिन सरकार द्वारा उनकी न्यायोचित मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नही मानी गई आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर मानवेन्द्र नेगी, आंनद रावत, लक्ष्मी, ऋषभ, कमला आदि उपस्थित थे। उधर घनसाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भी कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। इस अवसर पर डा. अभिनव कुड़ियाल, डॉ. मंजरी, डॉ. हुकम सिंह, लक्ष्मण कैंतुरा, अनिल रमोला, सोनम, विनीता राणा, प्रवीण, शलेन्द्र, राकेश, अमिता, सुनीता डसीला आदि शामिल थे।