जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में आठ बच्चे निकले कोरोना संक्रमित
नैनीताल। नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकासखंड स्थित गंगरकोट-सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बार फिर कोरोना का बड़े पैमाने पर संक्रमण हो गया है। यहां पिछले दो दिनों में हुई कोरोना जांचों में आठ बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने नवोदय विद्यालय को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने की संस्तुति कर दी है, और प्रशासन विद्यालय को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने की तैयारी कर रहा है।
नवोदय विद्यालय के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पंत ने बताया कि नवोदय विद्यालय के 25 बच्चों के आरटीपीसीआर एवं कुछ अन्य बच्चों के सीएससी में ट्रूनॉट जांच हेतु नमूने लिए गए थे। इनमें से एसटीएच में कराई गई आरटीपीसीआर जांचों में से 5 एवं ट्रूनॉट जांचों में 3 बच्चों के नमूने संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद आज बृहस्पतिवार को भी इन संक्रमित बच्चों के संपर्क में आए 496 बच्चों के नमूने भी लिए गए हैं।