गर्भवती महिला ने रास्ते में दिया शिशु को जन्म
चमोली। विकास खंड नंदानगर के ग्राम पंचायत कनोल के प्राणमती गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को गर्भवती महिला को 5 किमी कंधों में ढोकर चिकित्सालय पहुंचा रहे थे ही कि गर्भवती महिला ने रास्ते में ही शिशु को जन्म दे दिया। बताते चलें कि विकास के इस दौर में भी ग्रामीणों को अभी भी मीलों पैदल चलने को विवश होना पड़ रहा है। विकास खंड नंदानगर के तहत ग्राम पंचायत कनोल के प्राणमती गांव के ग्रामीणों को आज भी मीलों पैदल चलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को सबसे अधिक दिक्कतें स्वास्थ्य सुविधाओं से हो रही हैं। प्राणमती गांव के ग्रामीण लखपत सिंह ने बताया कि गांव के राजेंद्र सिंह की पत्नी करिश्मा को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को कुर्सी के सहारे डोली तैयार कर चिकित्सालय ला रहे थे कि गर्भवती महिला ने लैटाला के पास शिशु को जन्म दिया। महिला के साथ आ रहे लोगों ने प्रसव कराया। गांव की प्रधान सरस्वती देवी ने बताया कि सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिला के साथ बीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नारायणी राम, राजेंद्र कुमार, लखपत सिंह नेगी, कुंदन राम, प्रदीप नेगी, कंचन सिंह, कुंवर राम आदि मौजूद रहे।