भालू के हमले में महिला जख्मी
चमोली। दशोली ब्लाक के ग्वाड़ गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल किया। घायल महिला का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दशोली ब्लाक के ग्वाड़ गांव की यशोदा देवी (40) पत्नी मातवर सिंह बिष्ट मंगलवार को सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जा रही थी कि अचानक घटसारी तोक के समीप घात लगाए भालू ने उस पर हमला बोल दिया। महिला के साथ मवेशियों के लिए घास लेने जा रही अन्य महिलाओं के हल्ला मचाने के बाद भालू यशोदा देवी को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में महिला के हाथ व पांव में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायल महिला का हाल चाल पूछ कर विभागीय कार्रवाई पूरी की। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने कहा कि भालू ने महिला के हाथों पर हमला किया है। उन्होने ग्रामीणों से भालुओं के हमले से बचने के लिए समूह के साथ जंगल जाने की अपील की है। कहा कि विभागीय ओर से घायल महिला के मुआवजे के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।