G-KBRGW2NTQN उत्तरकाशी में महसूस किये भूकंप के झटके, 4.1 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता – Devbhoomi Samvad

उत्तरकाशी में महसूस किये भूकंप के झटके, 4.1 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

,उत्तरकाशी। प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह 11.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, भूकंप का केन्द्र 92 किलोमीटर दूर था।

गौर हो कि हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। किन्नौर जिले में रविवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गई। जिले में इस साल में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। बता दें कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। इसका केंद्र जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 92 किलोमीटर दूर था। उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल कहीं से भी भूकंप के कारण कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। क्योंकि, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय रीजन में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है और जब दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है। जिस वजह से भूकंप आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *