घनसाली विधानसभा को ओबीसी सूची में शामिल करायेंगे : प्रीतम सिंह
रिपोर्ट – सत्यप्रकाश ढौडियाल
घनसाली।
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के चमियाला में कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है उन्होंने वादा किया 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है घनसाली विधानसभा के मतदाता धनीलाल शाह को विजय बनाकर भेजें और क्षेत्र के विकास में मजबूत आयाम स्थापित करेंगे
उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है कांग्रेस की सरकार आएगी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे गौरा देवी कन्या धन योजना लागू होगी 4 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे ।विधानसभा को ओबीसी की सूची में करने का प्रयास करेंगे पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं आईटीआई पॉलिटेक्निक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करेंगे ।
धनीलाल शाह ने कहा एक बार घनसाली की महान जनता को इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद को देना चाहिए कहा मैंने विगत 40 वर्षों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा आज पूरी जनपद में 65000 बेरोजगार नौजवान घर में उदास बैठा है कांग्रेस की सरकार आएगी बेरोजगार हटाएगी नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार और स्वरोजगार दिया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा विजय गुनसोला अरुणोदय सिंह नेगी वीना सजवान ,नीलम बिष्ट ,ममता पवार रुचि सेमवाल, शोभा बडोनी बच्चन सिंह रावत सूर्य प्रकाश रतूड़ी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, दिनेश लाल कैलाशी देवी एकादशी देवी प्रशांत जोशी, पूर्व सिंह पवार ,हरीश राणा, प्यार सिंह बिष्ट ,डॉक्टर प्रकाश लाल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे आज इस मौके पर यूकेडी के जिला उपाध्यक्ष संदीप आर्य अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस में समलित हुए। है।