G-KBRGW2NTQN दर्शन लाल आर्य और उनकी टीम का क्षेत्र के लोगो ने  स्वागत किया – Devbhoomi Samvad

दर्शन लाल आर्य और उनकी टीम का क्षेत्र के लोगो ने  स्वागत किया

रिपोर्ट – सत्यप्रकाश ढौडियाल

घनसाली।
घनसाली विधानसभ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उद्योगपति दर्शन लाल आर्य ने अपने समर्थकों के साथ समनगांव भिलंग क्षेत्र की समस्याओं के बारे में लोगों से जाना और अपने लिए वोट मांगे ज्ञात हो कि सामनगांव पहुंचते ही गांवों के लोगों ने ढोल दमाव के साथ दर्शन लाल आर्य और उनके टीम का सादर सत्कार और स्वागत किया समन गांव विगत वर्षों से सामनगांव को धोपड धार से गांव तक जोड़ने वाला पुल का निर्माण अभी तक डबल इंजन की सरकार में नहीं हो पाया जो कि गांव और क्षेत्र के लिए निराशा का विषय है लोग पिट पर लादकर अभी भी अपने सामान को ले जाने में मुश्किलों का सामना करते हैं।
इस दौरान दर्शन लाल ने कहा कि मैं जैसे विधायक बनूंगा सबसे पहले प्राथमिकता होगी कि गांव को जोड़ने वाला पुल का निर्माण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि दर्शन लाल एक होटलियर्स उद्योगपति हैं जो कि इस समय चुनाव मैदान में घनसाली विधानसभा09 से हैं इनके साथ देने के लिए स्विट्जरलैंड से इंजीनियर सच्चिदानंद सेमवाल ,इंजीनियर जीवन जोशी उनका भरपूर सहयोग और उनके लिए क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं ।
दर्शन लाल के परम मित्र एवं सहयोगी जीवन जोशी ने कहा कि हमारा मिशन है कि घनसाली विधानसभा को होटलियर भाइयों का सम्मान दिलाना उनके लिए विभिन्न तरह की योजनाओं को स्वीकृत करवाना साथ ही क्षेत्र की जो मुख्य समस्याएं हैं उनके लिए कार्य करना है दर्शन लाल और हमारी टीम की प्राथमिकता होगी क्षेत्र की जो समस्याएं हैं स्वास्थ्य शिक्षा की समस्याएं पेंश नरो की समस्याएं ,किसानों की समस्याएं क्षेत्र की स्वच्छता का जो अभाव है विभिन्न मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के लिए दर्शन लाल और उनकी टीम के पास एक विशेष विजन और मिशन है उनका कहना है कि क्षेत्र के लिए एक होटल मैनेजमेंट विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी है स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी तकनीकी विद्यालय उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में हैल्थ केयरे और भिलंग क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने की भी उन्होंने अपनी घोषणा की है और उन्होंने जनता से अपील के वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए जनता में परिवर्तन की लहर है जो गांव में क्षेत्र में जाते ही देखती नजर आती है जनता परिवर्तन चाहती है जो वर्तमान में जरूरी है।

वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल आर्य के सहयोग के लिए और विभिन्न प्रांतों से आए उनकी मदद के लिए उनके विधायक बनाने के लिए सच्चिदानंद इंजीनियर जीवन जोशी विपिन जोशी उद्योगपति इंडस्ट्रीज प्रकाश नैथानी हरीश रावत दिल्ली से उद्योगपति होटलियर्स आनंद जोशी महाराष्ट्र मुंबई दीपक पवार बिजनेसमैन देहरादून से रोहित पवार योगा शोधार्थी क अलवा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवान ,नवीन कंसवाल के अलावा मोहनलाल उनियाल उद्योगपति देहरादून हरियाणा गांव से आये लोगों ने आर्य को अपना अपार समर्थन दिया और विधायक और बनाने के लिए उनके लिए निरंतर प्रयास कर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *