गमगीन माहौल में चारों दोस्तों का अंतिम संस्कार
सोमवार अर्ध रात्रि कार दुर्घटना में मौके पर ही हो गई थी मौत
हल्द्वानी। सोमवार अर्ध रात्रि गौलापार सड़क हादसे में मारे गए चारों दोस्तों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में गहरा शोक छाया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार अर्ध रात्रि कार्तिक डोभाल पुत्र राजेश सिंह डोभाल, चित्रेश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी बद्रीपुरा, अक्षय आहुजा पुत्र महेश आहुजा निवासी पीलीकोठी व प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश पांडेय के साथ एक कार से शहर घूमने निकले थे। इस बीच कुंवरपुर चौराहा स्थित सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास आम के पेड़ से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।
सूचना पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने कार्तिक, चित्रेश, अक्षय व प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलेश को गंभीर हालत में एसटीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।