G-KBRGW2NTQN दून से रूद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी के लिए 27 बसों से 805 लोगों को भेजा गया – Devbhoomi Samvad

दून से रूद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी के लिए 27 बसों से 805 लोगों को भेजा गया

देहरादून। जनपद देहरादून से आज जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी के लिए 27 बसों के माध्यम से लगभग 805 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये हैं तथा अन्य राज्य से आये जनपद के 95 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच के उपरान्त उनके घर भेजा गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 114 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 102, भोजन के लिए 3, राशन हेतु 5, मेडिकल हेतु 2, अन्य में 2 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 32 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 3171 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य राज्य से आये 150 प्रवासी व्यक्तियों एवं बढोवाला क्षेत्र गुज्जर बस्ती के लगभग 61 व्यक्तियों, कुल 211 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1693 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम चमन विहार, आजाद कालोनी, लक्खीबाग क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा कल भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 631 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 5799 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *