तीसरी टीम में भी निवेश करने के बारे में सोच रहे शाहरुख खान
कोलकाता. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान सिर्फ फिल्मी दुनिया के स्टार ही नहीं हैं. बल्कि इसके साथ-साथ वो एक जबर्दस्त, कामयाब बिजनेसमैन भी हैं. शाहरुख खान ने अपने पांव प्रोडक्शन और एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया में भी पसारे हुए हैं. शाहरुख खान 2 क्रिकेट टीमों के मालिक हैं और अब खबर आ रही है कि वो तीसरी टीम में भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. खबरों की मानें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं.द टेलीग्राफ अखबार ने बताया कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है. इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.