चीन के तेवर पड़े ढीले
नई दिल्ली। भारत और चीन सैनिकों के बीच भिड़ंत को लेकर चीन ने अपनी सधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बॉर्डर पर उसके सैनिक शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने हाल ही में सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बारे में कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को ठीक तरह से सुलझाना चाहिए।
उन्होंने कहा,चीनी सीमा पर तैनात हमारे सैनिक बॉर्डर पर शांति और धैर्य रखते हैं। सीमा मामलों को लेकर भारत और चीन मौजूदा व्यवस्था को लेकर आपस में संवाद और समन्वय करते हैं। कोविड.19 महामारी के बाद चीन के आक्रामक रवैये को लेकर पूछे जाने पर झाओ ने कहा, संबंधित अवधारणा आधारहीन है।उन्होंने कहा, भारत और चीन के राजनयिक संबंधों का यह 70वां वर्ष है।दोनों ही देशों ने कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ने का फैसला लिया है।