ऑनर ने लॉन्च किया ऑनर 9एक्स प्रो
देहरादून। युवाओं के लिए खास विश्व स्तर पर अग्रणी तकनीकी ब्रांड ऑनर ने आज भारत में अपनी ऑल न्यू एपगैलरी पेश की। एपगैलरी हुवैई और ऑनर स्मार्टफोन्स के लिए आधिकारिक एप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है। यह दुनिया के शीर्ष तीन एप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्मों में से एक है। ऑनर यूजर्स के लिए एक इंटेलीजेंट, मोबाइल और इंटरकनेक्टेड इकोसिस्टम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, ऑनर 9एक्स प्रो ऑनर इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो एपगैलरी के साथ प्री-इंस्टॉल है। हुवैई एपगैलरी के साथ मिलकर ऑनर 9एक्स प्रो का लक्ष्य उपभोक्ताओं को अपनी डायनैमिक डिजाइन और सुरक्षा, गोपनीयता, विश्वसनीयता व प्रदर्शन के मामले में एडवांस तकनीक के जरिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का बाधारहित और सहज अनुभव प्रदान करना है। एपगैलरी दुनिया भर के युवाओं के लिए सभी-परिदृश्यों वाला इंटेलीजेंट इकोसिस्टम उपलब्ध कराने की ऑनर की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अगला कदम है। उपभोक्ताओं को चुनने के लिए एप कई विकल्प् प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया, एपगैलरी का यह नवीनतम अवतार एप्लीकेशंसध्सेवाओं को इकट्ठा और वितरित करने की वैश्विक स्तर पर सफलता की गाथा लेकर आता है। इसमें लोकप्रिय वैश्विक एप्स और गुणवत्तापूर्ण-लोकलाइज्ड एप, दोनों शामिल हैं।
Honor 9X Pro की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और Phantom ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने Special Early Access Sale का फ्लिपकार्ट पर आयोजन किया है, जो 21 मई (12:00 PM) से लेकर 22 मई (12:00 PM) तक चलेगी। इस स्पेशल सेल में ग्राहकों को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिलेगा। इस सेल के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तारीख 19 मई 2020 है।