G-KBRGW2NTQN कोविड-19 रोगियों के लिए एंटीवायरल फेविपिरावीर, के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया – Devbhoomi Samvad

कोविड-19 रोगियों के लिए एंटीवायरल फेविपिरावीर, के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया

देहरादून। शोध केंद्रित, एकीकृत वैश्विक दवा कंपनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, ने एंटीवायरल टैबलेट फेविपिरावीर,  पर भारत में चरण 3 नैदानिक परीक्षणों की शुरुआत की है, जिसके लिए ग्लेनमार्क को भारत के दवा नियामक डीसीजीआई से मंजूरी इसी अप्रैल के अंत में मिली थी। ग्लेनमार्क भारत की पहली कंपनी है जिसने भारत में कोविड-19 रोगियों के लिए फेविपिरावीर, पर चरण 3का नैदानिक परीक्षण शुरू किया है।
फेविपिरावीर एविगान® का जेनरिक संस्करण है, जिसे जापान के फूजीफिल्म कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी, फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड, ने बनाया है। फेविपिरावीर, के क्लिनिकल परीक्षण शुरू हो गए हैं और भारत के 10 प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को अध्ययन के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है। ग्लेनमार्क का अनुमान है कि जुलाईध्अगस्त 2020 तक अध्ययन पूरा हो जाएगा। ग्लेनमार्क ने अपने इन-हाउस आरएंडडी टीम के जरिये एपीआई और उत्पाद के लिए फॉर्मुलेशन को सफलतापूर्वक विकसित किया है। फेविपिरावीर, ने इन्फ्लूएंजा वायरस के खिलाफ प्रदर्शन किया है और जापान में नोवेल इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण के उपचार के लिए अनुमोदित किया गया है। यदि इस अणु का कमर्शियल उपयोग होता है, तो भारत में यह ब्रांड नाम श्फैबिफ्लू® के अंतर्गत किया जाएगा। पूरी गतिविधि के बारे में टिप्पणी करते हुए, डॉ. मोनिका टंडन, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड, क्लिनिकल डेवलपमेंट, ग्लोबल स्पेशलिटी, ब्रांडेड पोर्टफोलियो, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, ने कहा कि “ग्लेनमार्क के अंदर और बाहर दोनों तरफ, कई स्वास्थ्य और चिकित्सा विशेषज्ञ, कोविड-19 पर फेविपिरावीर, के प्रभाव देखने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *