यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने दिया इस्तीफा
पिथौरागढ़ । कांग्रेस युवा नेता दीपक तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस में उन्हें युवाओं का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है। इसलिए उन्हें मजबूरन पार्टी छोड़नी पड़ रही है। दीपक ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ;एनएसयूआइद्ध में जिला महासचिव के रूप में अपनी राजनीति की शुरुआत की। इसके बाद वह दो बार प्रदेश सचिव व एक बार प्रदेश महासचिव चुने गए। उन्होंने मुख्य कांग्रेस में जिला प्रवक्ता का पद भी संभाला। वर्तमान में वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता थे।