G-KBRGW2NTQN विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामाजिक संगठनों और छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार ने ली शपथ – Devbhoomi Samvad

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामाजिक संगठनों और छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार ने ली शपथ

रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल

घनसाली/ टिहरी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी थाना घनसाली पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली , ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल घनसाली, हिमालयन पब्लिक स्कूल घनसाली तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा घनसाली के प्राचार्य तथा ब्रह्मकुमारीज संस्था की बहन सुषमा जी व्यापार मंडल अध्यक्ष कस्बा घनसाली श्री नरेंद्र डंगवाल जी पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जाखनी धार श्री साहाब सिंह कुमाई जी श्री नत्थी सिंह रावत, ओम प्रकाश सिंह भुजवान जी चिकित्सा विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पिलखी से डॉक्टर श्याम विजय जी से समन्वय कर प्रातः 10:00 हनुमान पुर घनसाली में इकट्ठा हुए तथा समाज को नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता रैली कस्बा घनसाली में निकाली गई तत्पश्चात शशि कांपलेक्स घनसाली में एकत्र होकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के लिए अपने अभिभाषण से समाज को जागरूक किया तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को नशा मुक्त करने के लिए जागरूक ता संदेश दिया गया तथा थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा शशि कांपलेक्स में मौजूद सभी चिकित्सकों , सम्मानित नागरिको, ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों तथा तंबाकू निषेध दिवस पर प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई उक्त जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में
प्रताप नगर प्रखंड के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मजाक में छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार ने धूम्रपान न करने की शपथ ली, इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष भट्ट आर के एस की काउंसलर मीनाक्षी राणा एएनएम वंदना रावत बीसी गौतम सीएसओ द्वारा धूम्रपान का जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप में जानकारी दी उन्होंने कहा धुम्रपान स्नेह स्नेह जीवन को अपनी जकड़ में ले आता है और फिर धूम्रपान लेने वाला व्यक्ति उसका आदी हो जाता है।तम्बाकू का प्रयोग ज्यादातर हृदय और फेफड़ों को प्रभावित कर उससे जुड़ी बीमारियों को जन्म देता है, धूम्रपान दिल के दौरे का प्रमुख कारक बनता है, सदमा, दीर्घकालिक प्रतिरोधी फेफड़े के रोग (COPD), वातस्फीति और कैंसर (विशेष रूप से फेफड़ों का कैंसर, गले और मुंह का कैंसर और अग्नाशयी कैंसर). यह केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र तथा तंत्रिकीय आवेग के संचरण के मार्ग को प्रभावित करता है। कम मात्रा में इसका उपयोग मस्तिष्क के विभिन्न केन्द्रों को उत्तेजित करता है, परन्तु इसका लम्बा उपयोग तन्त्रिका-तन्त्र की क्रियाशीलता को कम करता है। यह एड्रीनेलीन के स्नाव को प्रेरित करके रक्त दाब तथा हृदय गति को बढ़ाता है। रकत दाब को बढ़ाकर यह हृदय की बीमारियों को उत्तेजित करता है। गर्भवती महिलाओं में धूम्रपान, श्रूण के विकास को रोकता है।तम्बाकू के धुएँ में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन तथा तार भी पाया जाता है। CO रुधिर की O2 संवहन क्षमता को कम करती है। हाइड्रोकार्बन कैन्सर को प्रेरित करते हैं। इस कारण तम्बाकू चवाने वालों में मुँह तथा धूम्रपान करने वालों में गले एवं फेफड़ों का कैन्सर अधिक-होता है।तम्बाकू का किसी भी रूप में प्रयोग लार तथा आमाशयी रसों के अधिक स्तावण को प्रेरित करता है, जिससे आमाशय में अम्लीयता बढ़ जाती हैं, फलतः आहार नाल में अल्सर का खतरा बढ़ जाता है और श्लष्मा की अवशोषणशीलता कम हो जातो है। व्यक्ति अल्पपोषण, भूख एवं कब्ज का शिकार हो जाता है।धूम्रपान वृक्कों की क्रियाशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। यह पेशियों एवं कंकाली ऊतकों को शिथिल करके व्यक्ति को दुर्बल बनाता हैं। इसके सेवन से व्यक्ति की उम्र घटती जाती है। इसके प्रयोग से ब्रोंकाइटिस तथा एम्फीसेमा (Emphysema) नामक रोग भी होता है। तम्बाकू के लगातार सेवन से स्वादेन्द्रीय कम संवेदनशील हो जाती है तथा मुँह व गला हमेशा सूखा रहता हैं। इससे घ्राण शक्ति भी कमजोर हो जाते हैं, क्योंकि श्लेष्मा के ऊपर लार की एक स्तर जमा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *