उत्तरकाशी। जिले के दूरस्थ विकास खंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सौड़ गांव के एक 19 वर्षीय युवक ने बुधवार की शाम को सुपिन नदी में छलांग लगा दी,जिससे युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन युवक को नहीं बचा सके। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की खोज एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और उसने नदी में सर्च अभियान चलाया,लेकिन अभी तक युवक के शव का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौड़ गांव निवासी सौरभ रावत पुत्र विजयपाल सिंह रावत (19 साल) अपने गांव में सायं काल के समय नदी की ओर भागते हुए गया और सीधे नदी में जा कूदा। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को छलांग लगाते देख लिया और वे भी उसे बचाने को दौड़ पड़े, लेकिन नदी के तेज बहाव के बीच उसे नहीं बचाया जा सका। फिलहाल सुपिन नदी में मोरी पुलिस व एसडीआरफ टीम लगातार खोजबीन में जुटी है। मोरी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के नदी में छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।