G-KBRGW2NTQN गांव चानी में छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए एक नवीन  पहल – Devbhoomi Samvad

गांव चानी में छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए एक नवीन  पहल

रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडियाल

राजीव गांधी फाउंडेशन के शिक्षकों ने किया विजिट
घनसाली। केे।विड महामारी के कारण छात्रों के लर्निंग लॉस के गैप को कुछ हद तक कम करने के लिए अपने और कुछ जागरूक साथियों के आर्थिक सहयोग से नवीन शिक्षा सत्र 1 अप्रेल से विद्यालय में अवकाश के बाद बच्चों के लिए 2 से 3 घण्टे के लिए एक भीम पाठशाला ( ट्यूशन) की शुरुवात की गई जिसमे सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है ।इसके लिए एकस्थानीय शिक्षक के मानदेय पर व्यवस्था की गई है महावीर सीरियल जो कि एक सरकारी शिक्षक हैं ने बताया कि मानदेय ( ट्यूशन ) सायंकालीन पाठशाला के संचालन में ब्यय होने वाली धनराशि की व्यवस्था स्वयम मेरेएवम कुछ जागरूक साथियों के द्वारा की जाती है ।इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि जो लोग मासिक धनराशि देते है उन सबके बच्चे गांव से बाहर शहरों में पढते हैं। महावीर श्रियाल ने बताया कि मेरे अलावा 2 अन्य साथी राजमोहन और शूरवीर भी वहां पर सायं 4 बजे के बाद लगातार बच्चो के लिए शिक्षण कार्य करते हैं। इसमें गांव के 35 से 40 बच्चे पढ़ने आते है जिसमे 80 प्रतिशत बचे (GPS व UPS ) राजकीय प्राथमिक और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चानी बासर के हैं । तथा महावीर सीरियल में बताएं कि राजीवगांधी फाउंडेशन दिल्ली के शिक्षकों द्वारा इस सायंकालीन पाठशाला (ट्यूशन )का विजिट चानी आकर किया गया और बच्चों के साथ कुछ गतिविधियां की गई और इस कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में इन बच्चों के लिए पुस्तकालय के लिए सहमति दी (foundation)
फाउंडेशन की टीम ने कहा गर्मी और सर्दी के अवकाश में विशेष कार्यशाला आयोजित करने का आश्वाशन दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *