बालगंगा रेंज में लगातार हो रहे हैं गुलदार के हमले, एक महिला को किया घायल
रिपोर्ट:::सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली /चमियाला।
विकासखंड भिलंगना के कई गांव में लगातार गुलदार कई जानवरों और महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है इसी क्रम में
बुधवार देर शाम को टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज में गुलदार ने महिला पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीण पूरण रावत ने बताया कि महिला पानी भरने सड़क पर लगे हेडपंप पर गई थी कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया, वहीं महिला जब जोर से चिल्लाई तो आस पास के घरों से ग्रामीण एकत्रित हो कर महिला की जान बचाने में कामयाब हुए। घटना टिहरी जनपद घनसाली तहसील के बालगंगा रेंज स्थित सुनार गांव की है, सकला देवी उम्र 52 वर्ष देर शाम को अपने घर के लिए पानी भरने हेडपंप पर गई थी कि तभी अचानक गुलदार ने महिला के पैर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो अगल बगल में ग्रामीणों ने जैसे तैसे महिला की जान बचाने में कामयाब हुए। सकला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मैं इलाज के लिए ले जाया गया और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी किल्लत अभी भी जस की तस बनी हुई है जबकि भारत सरकार की पेयजल मंत्रालय से जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों पर नल तो लग गए लेकिन जल की अभी तक एक बूंद भी नहीं देखी। जो भी सरकार ने मुहिम छेड़ी घर घर नल और घर घर जल केवल एक दिखावा है बजट को खर्च करना था हकीकत कुछ और ही है। आज सकला देवी भी पानी की किल्लत के चलते सड़क पर हेडपंप से पानी भरने गई थी। गनीमत रहा कि जान से हाथ नहीं धोना पड़ा लेकिन घायल भी बुरी तरह हो गई। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि विगत काफी दिनों से बालगंगा रेंज के अधिकांश गांवों में गुलदार का दहशत बना हुआ है लेकिन विभाग है कि जब तक कोई अनहोनी ना हो तब तक नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पूर्व ग्यारह गांव, हिंदाव के अखोड़ी गांव में एक 7 वर्ष के मासूम बच्चे को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था ।जबकि हाल ही में सेंदुल गांव में दिन दोपहरको गुलदार देखने को मिला था फिर भी वन विभाग और सरकार की ओर से कोई डोस रणनीति नहीं बनी है। देखना है यह है कि अब सरकार इस मामले में किस तरह पहल करती है और किस तरह जनता को बन्य जानवरों से सुरक्षित करने में कामयाब रहती है।