G-KBRGW2NTQN जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का”नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला” सम्पन् – Devbhoomi Samvad

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का”नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला” सम्पन्

सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली /टिहरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन टिहरी जिले में हुआ जिसमें कांग्रेस के प्रत्येक विधानसभा एवं विकासखंड के कार्यकर्ताओं नेताओं ने प्रतिभाग किया और कांग्रेश के मजबूती के लिए कार्यशाला का आयोजन माननीय प्रभारी पूर्व विधायक गंगोत्री श्री विजयपाल सजवान की अगवाई एवं प्रभारी श्री डॉक्टर प्रदीप जोशी एवं माननीय विधायक प्रताप नगर श्री विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेश के स्तंभ कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ कांग्रेश के लिए विभिन्न मुद्दों पर जनता की पैरवी करने का सुझाव दिया और जिला कांग्रेस कमेटी के राकेश राणा जीने कार्यशाला में उपस्थित जनों का स्वागत अभिवादन और कार्यशाला के सफल बनाने के पैरवी की।
कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला चिंतन शिविर माननीय प्रभारी मा.पूर्व विधायक गंगोत्री श्री विजयपाल साजवान जी, एवम प्रभारी श्री डा प्रदीप जोशी जी, मा. विधायक प्रतापनगर श्री विक्रम सिंह नेगी जी, जिलाध्यक्ष टिहरी राकेश राणा जी , अध्यक्ष देवप्रयाग उत्तम सिंह असवाल जी , शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, मुसरफ़ अलि जी, याकूब सिद्धकी जी, आंनद सिंह बेलवाल जी, जयवीर रावत जी, लक्ष्मी भट्ट जी, ज्योति प्रसाद भट्ट जी, नरेन्द्र चंद रमोला जी, साब सिंह सजवान जी, सोबन सिंह नेगी जी, नरेन्द्र राणा जी, श्रीमती सुमना रमोला जी, श्री राजेंद्र सिंह राणा जी,मुरारी लाल खंडवाल जी, श्री पुरुषोत्तम सिंह तलवार जी श्री सुमन सिंह गुसाई जी श्री सबल सिंह राणा जी, डॉ प्रताप भंडारी जी एडवोकेट गीताराम गैरोला जी एडवोकेट महावीर उनियाल जी सोहन सिंह रावत जी श्री भरत बुटोला जी, मान सिंह रोतेला जी, सुरेंद्र सिंह रावत जी, श्री जगमोहन सिंह भंडारी जी श्री महावीर खरोला जी श्री दिनेश सकलानी जी श्री सुरेश राणा जी नवीन सेमवाल जी, विजयपाल रावत जी मनीष कुकरेती जी बर्फ चंद रमोला जी श्रीमती आशा रावत जी, श्रीमती पूनम जी प्रधान, श्रीमती लक्ष्मी देवी जी, सहित जिले भर से कांग्रेस के स्तंभ नेता, कार्यकर्ता उक्त में उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष ने सफल आयोजन के लिए सभी कांग्रेस जनों का हार्दिक आभार धन्यवाददिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *