G-KBRGW2NTQN चमोली जिले की 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती – Devbhoomi Samvad

चमोली जिले की 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती

एसपी ने पुलिस मैदान में तैयारियों का लिया जायजा
चमोली। चमोली की पुलिस अधीक्षक ेता चौबे ने चमोली जिले में 15 जून से शुरू  होने जा रही पुलिस आरक्षी भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भर्ती के लिए जरू री टिप्स दिए।  चमोली जिले में 7092 पुरू ष तथा 4337 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा 15 जून से पुलिस मैदान गोपेर में शुरू  होगी। प्रत्येक दिन 500 पुरू ष एवं 400 महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित होगी। पुलिस अधीक्षक ेता चौबे ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुरू ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होने साफ तौर पर कहा कि भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी यूकेएसएससी की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर मूल कागजात व दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटों समेत भर्ती मैदान में मौजूद रहेंगे। कहा कि आरक्षी भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रात: 7 बजे से निर्धारित की गई है।

भर्ती डय़ूटी में शामिल अधिकारी तथा कर्मचारी समय पर डय़ूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होने कहा कि अनुशासनहीनता तथा अनुचित गतिविधियों में कोई पुलिस कर्मी संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाएगी। पुलिस लाइन मैदान में अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्य किसी का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक संचार जितेंद्र भंडारी, यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *