सेवायोजन कार्यालयों को आउटसोर्स एजेंसी बनाने पर हो सकता विचार
देहरादून। राज्य में अब तक शिक्षित बेरोजगारों की संख्या आठ लाख से अधिक पहुंच गयी है। इसके लिए सरकार अब जिलों के साथ ही ब्लाक स्तर पर भी रोजगार मेले लगाने की सोच रही है। यह जानकारी प्रश्नकाल के दौरान कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी है।
सेवायोजन कार्यालयों में हुए पंजीकरण के अनुसार राज्य में 8,39,697 बेरोजगार हैं। इसको लेकर लगातार चिंता बढ़ रही है। सदन में आज प्रीतम सिंह ने इस संबंध में सवाल पूछा। सरकार की ओर से जवाब आया कि रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार रोजगार मेलों का आयोजन करती है। अगर विधायकगण चाहें तो इन मेलों को ब्लाक स्तर तक कराया जा सकता है। सौरभ बहुगुणा ने बताया कि नियोजकों के द्वारा लगाये गये विभिन्न मेलों में अब तक 19680 बेरोजगारों का चयन किया गया। उन्होंने सदस्यों के सुझाव पर यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेवायोजन कार्यालय को आउट सोर्स एजेंसी बनाने पर विचार किया जा सकता है।