मंदाकिनी नदी में मिला लापता तीर्थयात्री का शव
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड के पास यात्री खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाते हुए यात्री की खोज की। लेकिन यात्री का कहीं पता नहीं चल पाया। इस दौरान सर्च टीम को मंदाकिनी नदी में शव दिखाई दिया, जिसका एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करने के बाद शव पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ चौकी सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम की ओर से रात को विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई, मगर उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया।वहीं, सर्चिंग के दौरान ही रेस्क्यू टीम को नदी में शव दिखाई दिया, जो संभवतः 4 दिन पूर्व डूबे हुए व्यक्ति का था। जिसकी लगातार खोजबीन जारी थी। रेस्क्यू टीम ने शव को नदी के तेज बहाव को पार करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सौंप दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा (69) के रूप में की है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।