नई टिहरी। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (एनएएसआई) की ओर से एससीईआरटी देहरादून में कार्यरत किशोर बहुगुणा को उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 22 जून को उन्हें ग्राफिक एरा विवि देहरादून में 15वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में यह सम्मान मिलेगा। मूल रूप से चंबा ब्लाक के साबली गांव निवासी मनोज किशोर बहुगुणा वर्तमान में एससीईआरटी से पूर्व राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बादशाही थौल में विज्ञान के शिक्षिक पद पर कार्यरत थे। अकादमी की ओर से उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए उनका चयन किया गया है। बहुगुणा के मार्गदर्शन में सैकड़ों छात्र राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर चुके हैं। वह गरीब छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा में भी लगातार प्रयासरत हैं। नशा उन्मूलन, रक्तदान और कोविड काल में असहाय परिवारों की मदद के कार्यक्रम भी उन्होंने संचालित किये। वर्तमान में बहुगुणा राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा गठित प्रकोष्ठ में प्रोग्राम कोर्ऑडीनेटर की जिम्मेदारी दी गयी है।