शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला मरीजों की संख्या 79
उत्तराखंड। आज शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। दिल्ली से इलाज कराकर देहरादून लौटी आदर्श कॉलोनी निवासी संक्रमित महिला के बेटे में भी संक्रमण पाया गया है।जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 79 हो गई है। युवक कुछ दिन पहले मां के साथ गरुग्राम से देहरादून पहुंचा था। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इस मामले की पुष्टि की है।इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में दस साल की एक बच्ची समेत दिल्ली और महाराष्ट्र से लौटे छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। ये सभी प्रवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को भर्ती कराने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। इन नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या अब 79 हो गई है, जिनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुरुवार को मसूरी में 36 वर्षीय महिला, रायपुर में 36 वर्षीय व्यक्ति और डालनवाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मसूरी और डालनवाला में संक्रमित महिला व पुरुष दिल्ली से लौटे थे। उधर, ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और खटीमा में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
जनपद संक्रमित ठीक हुए मरीज
देहरादून 40 28
हरिद्वार 07 06
नैनीताल 12 10
ऊधमसिंह नगर 16 04
उत्तरकाशी 01 –
अल्मोड़ा 02 01
पौड़ी 01 0