सोलर लाइट घोटाले की जांच हो: किशोर उपाध्याय
देहरादून। भाजपा के टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सोलर लाइट घोटाले की जांच की मांग की है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं। उनके संज्ञान में आया है कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम योजनाओं के तहत जो सोलर लाइटें लगाई गई हैं वे काम ही नहीं कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ज्यादातर सोलर लाइट जन प्रतिनिधियों को मिलने वाली विकास निधि यानी सांसद व विधायक निधि से लगाई गई हैं। ऐसे में अगर ये काम नहीं करती हैं तो जनप्रतिनिधियों की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। लगता है कि इनमें गंभीर अनियमितता हुई है। उन्होंने मांग की है कि इस गड़बड़ी की जांच कराई जाए। किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने इस बाबत टिहरी के जिलाधिकारी को भी सोलर लाइट घोटाले की जांच की मांग को लेकर पत्र लिखा है।