अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगाः डीएम
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आया है कि अनेक लोगांे द्वारा कोराना वायरस के सम्बन्ध में अनेक प्रकार की झूठी अफवाहें फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा है कि महामारी के इस समय में इस तरह की अफवाह फैलाना बेहद गम्भीर विषय है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में किसी भी झूठी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया व अन्य साधनो से झूठी खबरों व दुष्प्रचार की अनेक घटनायें सामने आ रही है। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम व आईटी एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील कि है कि वे अनावश्यक इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप ही कार्य करें।