G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया बालवाटिका का शुभारम्भ
देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी)लागू कर दी गई है। मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिका का उद्घाटन कर इसका विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एनईपी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कौशलम पुस्तक का विमोचन किया और प्राथमिक शिक्षा निदेशालय भवन का लोकार्पण एवं एससीईआरटी भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर शिक्षा विभाग के अफसरों को मोदी एट ट्वेंटी पुस्तक भेंट की और कहा कि नई शिक्षा नीति 2030 तक धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को विधिवत लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शिक्षा महानिदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में बालवाटिका का उद्घाटन कर इसका शुभारम्भ कर दिया है। इसी के साथ उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशालय भवन का लोकार्पण एवं एससीईआरटी भवन का शिलान्यास किया। डॉ. रावत ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धम्रेन्द्र प्रधान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार के सौ दिन के कार्यकाल में यह राज्य के लिये बड़ी उपलब्धि है।
डॉ. रावत ने बताया कि प्रथम चरण में बालवाटिका कक्षाएं प्राथमिक विद्यालयों में स्थित 4457 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 5-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिये शुरू की जा रही है। जिनका संचालन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। बालवाटिका कक्षाओं के संचालित किये जाने हेतु आवश्यक अकादमिक अनुसमर्थन विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा। इन बालाटिकाओं में बच्चों के शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक एवं पर्यावरण, भाषाई, सृजनात्मक, भावनात्मक संवेगात्मक विकास खेल गतिविधियों द्वारा किया जायेगा।
बालवाटिकाओं में बच्चों को सीखने एवं अनुभव प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर प्रदान किये जायेंगे। बालवाटिकाओं के सफल संचालन हेतु एनसीईआर के निर्देशों के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा शिक्षक हस्तपुस्तिका एवं अभ्यास पुस्तिका स्वास्थ्य, संवाद एवं  सृजन तैयार की गई है। रावत ने दावा किया कि सरकार द्वारा संचालित बालवाटिका कक्षाएं निजी स्कूलों द्वारा संचालित कक्षाओं से कहीं अधिक बेहतर होंगी। कार्यक्रम में  स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक आरके कुंवर, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गब्र्याल, निदेशक एससीईआरटी सीमा जौनसारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून मुकुल सती सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *